Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsCommunity Unites to Marry Off Poor Daughter in Ambedkar Nagar

आपसी सहयोग से गरीब बेटी के हाथ किए पीले

Sitapur News - तम्बौर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक गरीब बेटी की शादी का आयोजन किया गया। यह कार्य श्री महर्षि बाल्मीकि आश्रम एवं मंदिर के सहयोग से हुआ। समाज के लोगों ने मिलकर बिना पिता के बेटी का विवाह सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 8 Oct 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

तम्बौर, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक गरीब बेटी के हाथ पीले कराए गए। ये पुनीत कार्य श्री महर्षि बाल्मीकि आश्रम एवं मंदिर में बाल्मीकि समाज के सहयोग किया गया। इस मौके पर स्वामी श्री त्रिकाल बाल्मिकी संत सदियाबाद जिला बहराइच मौजूद रहे। सभासद प्रतिनिधि सुधीर कुमार और अजय कुमार ने बताया कि मंदिर पर सामाजिक सहयोग से कस्बे की अंबेडकर नगर निवासी स्व विश्राम बहेलिया की बेटी की शादी तालगांव थाना इलाके के जरेली निवासी रवि पुत्र जगदीश बहेलिया के साथ तय हुई थी। लड़की के पिता न होने के चलते समाज के लोगों ने आपसी सहयोग से आने वाली बारात का न सिर्फ स्वागत सत्कार किया, बल्कि वैवाहिक कार्य विधि विधान के साथ संपन्न करा कर सम्मानजनक विदाई की। विनोद वाल्मीकि मुंशी, सोनू वाल्मीकि प्रदीप वाल्मीकि, कल्लू वाल्मीकि गुड्डू शास्त्री , रामगुलाम वाल्मीकि, कुषमा वाल्मीकी आदि वाल्मीकि व बहेलिया समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें