सीतापुर-गमगीन माहौल में निकला बड़ा ताजिए का जुलूस
Sitapur News - सीतापुर में कर्बला के शहीदों को याद करने के लिए मातम और मजलिस का आयोजन किया गया। मोहल्ला कजियारा में ताज़िए रखे गए और जुलूस निकाला गया। इसमें स्थानीय अंजुमनों ने नौहे खानी की। जुलूस सज्जादिया...
सीतापुर, संवाददाता। कर्बला के शहीदों को पुरसा देने का सिलसिला चल रहा है। इस कड़ी में गम के अखिरी दिनों में ताजिए रखे जा रहे हैं और मातम व मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। पुराने शहर के मोहल्ला कजियारा बड़े इमामबाड़े में मंगलवार की रात आठ बजे मजलिस आयोजित हुई। उसके बाद ऐतिहासिक बड़ा ताज़िए का जुलूस गमगीन माहौल निकाला गया। जुलूस में स्थानीय अंजुमनों के नौहे खान सादिक रजा, अंज़ार हुसैन, हमजा, सुहेल ने नौहे खानी और सीना जनी की। अकीदतमंदों ने मातम किया। जुलूस अपने तय रास्ते से होता हुआ मोहल्ला शेख सराय, होता हुआ देर रात सज्जादिया इमामबाड़े पहुंचा। उसके बाद देर रात को मोहल्ला बंगला पर अंजुमन द्वारा अजादारों ने छुरी का मातम किया। जगह जगह जायरीनों के लिए चाय, शरबत की सबीलों का इंतजाम किया गया था। जुलूस में बड़ी संख्या मे अजादार मौजूद थे। वहीं 12 सितंबर को सुबह सज्जादिया इमामबाड़े से आठवीं का जुलूस निकाला जाएगा। अंजुमनो के साथ साथ बाहरुमी अंजुमन नौहे खानी करेंगे जुलूस तैय शुदा रास्ते से होता हुआ सिटी स्टेशन निकट हाजी साहब कर्बला पहुंचेगा जहां पर अलविदा नौहे पठ़े जाएगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।