Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsCollege Student Missing Family Files Kidnapping Case Against Six Individuals

कॉलेज निकली छात्रा लापता,6 पर केस दर्ज

Sitapur News - महमूदाबाद में एक छात्रा कालेज जाने के लिए घर से निकली और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसकी मां ने छह लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस लापता छात्रा की तलाश कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 25 Sep 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद। घर से कालेज के लिए निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा की मां ने छह लोगों को नामजद करते हुए अपहरण का केस दर्ज कराया है। महमूदाबाद के एक वार्ड निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया है कि उनकी 19 वर्षीया पुत्री कालेज जाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की किंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। जानकारी के बाद पीड़िता ने पुरानी बाजार के अलबक्स उर्फ बाबू, शमशाद, अरमान, अकील, कनीज बानो, गुफरान आदि उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर कहीं भगा ले गए हैं। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि केस दर्जकर अपह्रत युवती की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें