आंख के इलाज को आए युवक को अस्पताल में पड़ा हार्ट अटैक, मौत
Sitapur News - सर्दी का सितम: जिला अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान, पहले नहीं कोई थी हार्ट
सर्दी का सितम: जिला अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान, पहले नहीं कोई थी हार्ट की बीमारी
मुरथना सकरन निवासी युवक अपने ननिहाल सीतापुर आया था
सीतापुर, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी लोगों के सेहत पर भारी पड़ रही है। अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को हैरान करने वाली घटना घटी। आंख का इलाज कराने आए 30 साल के युवक को ओपीडी में ही हार्ट अटैक पड़ गया। उसे इमरजेंसी में शिफ्ट किया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ और दूसरे तीमारदार परेशान हो गए। युवक के साथ मौजूद दूसरे युवक ने घर को सूचना दी तो कोहराम मच गया। उधर बीते तीन दिनों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सर्दी के सितम ने लोगों को झकझोर दिया है खासतौर से उन लोगों को जो पहले की किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित है। युवक आशुतोष मिश्र(30) सीतापुनर अपने ननिहाल आए थे। आंखों में कुछ दिक्कत थी। धुंधला दिखाई दे रहा था। साथ में मौजूद युवक ने कहा कि जिला अस्पताल दिखा दिया जाए वह ओपीडी में दिखाने गए इस बीच चक्कर महसूस हुआ । वहीं गिरने लगे तो लोग पकड़कर इमरजेंसी लाए। इमरजेंसी में जब तक डॉक्टर देखते तब तक वह बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने देखा तब तक सांस उखड़ गई। दो मिनट की भी मोहलत नहीं मिली। इस घटना से इमरजेंसी में डॉक्टर व स्टाफ हैरान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।