Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsChandrashekhar Ravana Meets Azam Khan in Jail Amid Health Concerns and Political Solidarity

आजम को फांसी की बैरक में रखा,आंखों के संक्रमण- चन्द्रखेशर रावण

Sitapur News - आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने जिला कारागार में सपा नेता आजम खान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आजम की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें फांसी वाले बैरक में रखा गया है। चंद्रशेखर ने उनके संकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 21 Nov 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on

सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाता। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने गुरुवार को जिला कारागार में सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की। बाहर आकर कहा कि आजम खान को फांसी वाले बैरक में रखा गया है। उनकी आंखों में इंफेक्शन है। और तबीयत ठीक नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खान पर जो संकट के बादल है, वह जल्द ही छंट जाएंगे। कहा कि बकरी चोरी कराने जैसे मामले पर 10 साल की बड़ी सजा ठीक नहीं है। कहा की जब मेरे ऊपर गोली चली थी। तब वह मेरे साथ थे। इस समय वह संकट है, इसलिए हम उनके साथ में हैं। उनके और मेरे पारिवारिक संबंध हैं। चन्द्रशेखर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने कटेंगे तो बटेंगे नारा दिया है। इसके लिए मैं कहता हूं कि दलित, बहुजन और अल्पसंख्यक अगर 6747 जातियों में बटेंगे तो कटेंगे और अधिकारों से वंचित होंगे। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती की भी दीर्घायु की कामना की।उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान जेल का खाना भी खाया। लगभग सवा घंटे जेल के भीतर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें