ग्यारहवीं शरीफ़ पर दरगाहों-मस्जिदों में हुईं कुरआन ख्वानी
खैराबाद में हजरत सैय्यदना शेख अब्दुल कादिर जीलानी की 11वीं शरीफ की धूमधाम से मनाई गई। जलसे में मौलाना सैयद फैज हसन सफवी ने शिक्षाओं को अपनाने का महत्व बताया। सज्जादा नशीनों ने भी उनके जीवन से प्रेरणा...
खैराबाद, संवाददाता। हजरत सैय्यदना शेख अब्दुल कादिर जीलानी सुप्रसिद्ध बड़े पीर साहब के नाम से कस्बे के लोगों ने 11वीं शरीफ बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई। सबसे पहले हजरत छोटे मखदूम साहब की दरगाह में आयोजित जलसे में उन्नाव से आए मुख्य अतिथि मौलाना सैयद फैज हसन सफवी ने कहा कि हमें बड़े पीर साहब की शिक्षाओं को अपनी जिंदगी में उतारना होगा और उनके बताए रास्तों पर चलना होगा तभी कामयाबी मिलेगी। यह जलसा सज्जादा नशीन सय्यद मदनी मियां की सरपरस्ती में हुआ, तत्पश्चात 16 तारीख की सायंकाल दरगाह हजरत बड़े मखदूम साहब में सज्जादा नशीन शोएब मियां की सरपरस्ती में जलसे कारी इस्लाम अहमद आरफी ने कहा कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जो अमल करने को बताया उसे हमें अपनी जिंदगी में उतरना चाहिए। दरगाह हाफिज असलम मियां में सज्जादा नशीन हाजी सैयद फुरकान वहीद हाशमी ने कहा कि बड़े पीर साहब की जिंदगी हम सबके लिए एक कामयाब जिंदगी गुजारने का नमूना है अगर दिल से उनकी शिक्षाओं पर अमल करें तो कभी कोई परेशानी आ नहीं सकती। इस अवसर पर मौलाना तौक़ीर अततारी की सरपरस्ती में निकाले गए जुलूस गौसिया में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की। हाफ़िज़ सैयद शारिक किरमानी,एहतिशाम अहमद,जावेद मुस्तफा टीटू खान, सैय्यद ताज मियां,सैयद मोहम्मद कबीर,हाजी यूसुफ़ खान, हाजी सैयद इश्तियाक अली वारसी, इमरान सिद्दीकी, हबीब अहमद सिद्दीकी, शेख इशरत अली ,हाफिज सैय्यद ताहिर अली ,समर अहमद, शाहिद अली ,अतीक अहमद, सलीम खान, अकील खान ,गुड्डू, अनीसुल हसन ,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।