सहालग बाद अतिक्रमण हटाने की हो कार्रवाई
सिधौली तहसील मार्ग पर दुकानों पर लाल निशान लगाए जाने से व्यापारी चिंतित हैं। व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपकर अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की है। व्यापारियों का कहना है कि अतिक्रमण...
सिधौली संवाददाता। सिधौली तहसील मार्ग पर दुकानों पर लाल निशान लगाए जाने से व्यापारी सकते में हैं। इस मसले को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सिधौली के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को मांगपत्र दिया। इसके जरिए उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग लिया जाए। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा तहसील मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं। जबकि किसी भी दुकानदार ने अतिक्रमण नहीं किया है। सारा अतिक्रमण मार्ग पर आटो व चौपहिया वाहन के खड़े होने से होता है। वाहन को खड़ा करने के लिए नगर पंचायत ने कोई भी स्टैंड चिन्हित नहीं किया है। कस्बा की मेन मार्केट होने के नाते अभी सहालग का दौर चल रहा है। सहालग की समाप्ति पर व्यापारियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय प्रकाश सिंह, नवदीप मिश्रा सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।