Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsBurglars Break Into House Steal Jewelry Worth Lakhs in Biswan

अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों की चोरी

Sitapur News - बिसवां के लक्ष्मणपुर में चोरों ने एक घर में घुसकर अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया। वरुण कुमार ने बताया कि जब वे अपने बीमार पिता को देखने के लिए गांव गए थे, तब चोरों ने उनके घर को निशाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 24 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

बिसवां,संवाददाता। ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने कमरे के अंदर रखी अलमारी के लॉकर को तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवर पार कर दिए। कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम लक्ष्मणपुर मजरा मढ़िया सेमरी के मूल निवासी वरुण कुमार पुत्र संत लाल ने कोतवाली बिसवां में दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पिता बीमार थे। उन्हें देखने के लिए मोहल्ला झज्झर स्थित आवास में ताला डालकर मय परिवार अपने गांव लक्ष्मणपुर गए हुआ था। जब सोमवार की सुबह ड्यूटी जाने के लिए वापस आया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा है। घर में घुस कर चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर दो नग सोने का हार, सोने का झाला, सोने की नथुनी, सोने की मांग वेदी, सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, दो चांदी की पायलें एवं कमर बिछुवा चोरी कर ले गए। चोरी हुए माल की कीमत लाखों में है। पीड़ित वरुण ने कोतवाली में तहरीर दी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें