Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरBlood Donation Camp in Biswan Community Unites to Save Lives

रक्तदान के लिए आगे आएं युवा

बिसवां में रक्त की कमी के कारण लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के आरसी सिंघल ने इसका उद्घाटन किया। केजीएमयू लखनऊ की टीम ने रक्त संग्रह किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 7 Sep 2024 11:21 PM
share Share

बिसवां संवाददाता। देश में रक्त की कमी से न जाने कितनों की जान चली जाती है। हमें ऐसे लोगों की जान की रक्षा करने के लिए आगे बढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना होगा। यह बात सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के मुख्य अधिशासी आरसी सिंघल ने कही। उन्होंने मिल परिसर में केजीएमयू लखनऊ द्वारा आयोजित 12 वां रक्तदान शिविर के उद्घाटन किया। केजीएमयू लखनऊ के चिकित्सक राजीव गंगवार, मो.यासिर के नेतृत्व में आई टीम ने रक्त संग्रह किया। मिल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित सक्सेना, उप महाप्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह व नरेश सक्सेना का योगदान रहा। शिविर में जेसीआई बिसवां एलिट व इनरव्हील क्लब ऑफ बिसवां का भी सहयोग रहा। शिविर में महाप्रबंधक तकनीक पीके सरकार, महाप्रबंधक गन्ना डॉक्टर अनूप कुमार, जीएम. कोजन एमजी रायो, जीएम डिस्टलरी सोमनाथ मुखर्जी, महाप्रबंधक प्रशासन नवीन शर्मा, महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया, कंप्यूटर महाप्रबंधक रहमत रसूल ने रक्तदान किया। इनरव्हील क्लब एवं जेसीआई के अजित श्रीवास्तव, उमंग राजवंशी, अभिषेक अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, तुलसी राजवंशी, गुंजन सेठ, मीरा सिंघल, सीमा जैन, किरण गुप्ता सहित संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी रक्तदान में बढ़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें