रक्तदान के लिए आगे आएं युवा
बिसवां में रक्त की कमी के कारण लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के आरसी सिंघल ने इसका उद्घाटन किया। केजीएमयू लखनऊ की टीम ने रक्त संग्रह किया,...
बिसवां संवाददाता। देश में रक्त की कमी से न जाने कितनों की जान चली जाती है। हमें ऐसे लोगों की जान की रक्षा करने के लिए आगे बढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना होगा। यह बात सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के मुख्य अधिशासी आरसी सिंघल ने कही। उन्होंने मिल परिसर में केजीएमयू लखनऊ द्वारा आयोजित 12 वां रक्तदान शिविर के उद्घाटन किया। केजीएमयू लखनऊ के चिकित्सक राजीव गंगवार, मो.यासिर के नेतृत्व में आई टीम ने रक्त संग्रह किया। मिल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित सक्सेना, उप महाप्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह व नरेश सक्सेना का योगदान रहा। शिविर में जेसीआई बिसवां एलिट व इनरव्हील क्लब ऑफ बिसवां का भी सहयोग रहा। शिविर में महाप्रबंधक तकनीक पीके सरकार, महाप्रबंधक गन्ना डॉक्टर अनूप कुमार, जीएम. कोजन एमजी रायो, जीएम डिस्टलरी सोमनाथ मुखर्जी, महाप्रबंधक प्रशासन नवीन शर्मा, महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया, कंप्यूटर महाप्रबंधक रहमत रसूल ने रक्तदान किया। इनरव्हील क्लब एवं जेसीआई के अजित श्रीवास्तव, उमंग राजवंशी, अभिषेक अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, तुलसी राजवंशी, गुंजन सेठ, मीरा सिंघल, सीमा जैन, किरण गुप्ता सहित संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी रक्तदान में बढ़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।