ठंड से बचाव के लिए बांटे कंबल
Sitapur News - बिसवां में राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। विधायक निर्मल वर्मा ने निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए और कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। एसडीएम मनीष...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 21 Dec 2024 10:05 PM
बिसवां। राजस्व विभाग व आपदा प्रबंधन के द्वारा विशेश्वर दयाल महाविद्यालय कोंसर में शीत लहरी के प्रकोप से बचाव के लिए कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधायक निर्मल वर्मा ने निराश्रित लोगों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ से वंचित रह जाता है तो तहसील में आकर मुझसे संपर्क करके प्राप्त कर सकता है। कंबल प्राप्त करके लोगो के चेहरे खिल उठे। इस दौरान तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, लेखपाल व बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।