Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsBenefits of vaccination from door to door

घर-घर जाकर टीकाकरण के बताए फायदे

Sitapur News - बिसवां। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसे लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 24 May 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

बिसवां। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसे लेकर कुछ गांवों में अभी भी अलग-अलग भ्रांतियां फैली हुई हैं। इसे दूर करने के लिए एसडीएम अनुपम मिश्रा व तहसीलदार अभिचल प्रताप सिंह ने रविवार को घर-घर दस्तक दी और लोगों को प्रेरित किया।

प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण चल रहा है। भ्रम दूर होने के बाद शहरी क्षेत्र के लोग इसके महत्व को समझने लगे हैं। इसके बाद भी कई लोगों में टीकाकरण के लिए पूरी तरह जागरूकता नहीं आई है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर अधिकारी कर्मचारी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिसवां एसडीएम अनुपम मिश्रा व तहसीलदार अभिचल प्रताप सिंह ने बिसवां देहात, लालपुर, सरैंया मिर्जापुर और बम्भौर आदि ग्रामों का भ्रमण किया एवं निगरानी समिति के साथ बैठक की। वहीं डोर टू डोर सर्वे करके लक्षण युक्त व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें वैक्सीनेशन के फायदे बताए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष के ऊपर का हर सदस्य जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवा ले। इससे घर का हर व्यक्ति सुरक्षित हो सकेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकत्री, आशा बहू, लेखपाल सहित निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें