Armed Robbers Break Into Home in Manpur Steal 1 Lakh and Jewelry सीतापुर-दंपति को बंधक बनाकर असलहाधारी बदमाशों ने की लूटपाट, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsArmed Robbers Break Into Home in Manpur Steal 1 Lakh and Jewelry

सीतापुर-दंपति को बंधक बनाकर असलहाधारी बदमाशों ने की लूटपाट

Sitapur News - मानपुर में सोमवार रात एक दंपति को बदमाशों ने असलहे के बल पर बंधक बना लिया। चार बदमाशों ने घर में घुसकर बक्से की कुंडी तोड़ी और एक लाख रुपये तथा चांदी के जेवर लूट लिए। घर में रखे सामान को भी बिखेर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 7 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-दंपति को बंधक बनाकर असलहाधारी बदमाशों ने की लूटपाट

मानपुर, संवाददाता। सोमवार की देर रात आंगन में सो रहे दंपति को बदमाशों ने असलहे के बल पर बंधक बना लिया और कमरे में रखे बक्से की कुंडी तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये और जेवरात निकाल लिये। बदमाशों ने दंपति को जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही गृहस्वामी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। बदमाशों के जाने के बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मानपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मौजुद्दीन कैमहरा के मजरा ग्राम चांदपुर निवासी असलम ने बताया कि मेरा छोटा भाई आफाक व उसकी पत्नी घर के आंगन में लेटे थे।

सोमवार की देर रात करीब दो बजे चार बदमाश घर में घुस आए। घर में घुसने से पहले बदमाशों ने मकान के बाहर बिजली के पोल पर लगे बल्ब को निकालकर जमीन पर डाल दिया। फिर मकान के एक दरवाजे में पल्ले न लगे होने की वजह र्से इंटें लगी थीं। जिन्हें हटाकर बदमाश घर के अन्दर दाखिल हो गए। खटपट की आवाज सुनकर आफाक की आंख खुल गई। जिस पर दो बदमाशों ने पति-पत्नी को असलहा लगाकर बंधक बना लिया। बाकी दो बदमाशों ने कमरे में रखे बक्से की कुंडी को तोड़कर उसके अंदर रखे छोटे बक्से से करीब पौन किलो चांदी के जेवर व एक लाख की नकदी लूट ली। बदमाशों ने घर में रखा सारा सामान तितर-बितर कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने आफाक का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के जाने के बाद आफाक ने शोर मचाया। थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।