Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsApna Dal S Leader Karuna Shankar Patel Welcomed by Enthusiastic Workers in Biswan

राज्य पिछड़ा आयोग सदस्य का किया स्वागत

Sitapur News - बिसवां में अपनादल एस के राष्ट्रीय महासचिव करुणा शंकर पटेल का स्वागत किया गया। पटेल ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का वादा किया। इस मौके पर कई प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 11 Sep 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

बिसवां संवाददाता। अपनादल एस के राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य करुणा शंकर पटेल के प्रथम बिसवां आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बुधवार को आगमन पर कंदुनी, शिवथाना, टेडवा, अमझला, इटिया शहीद, बेलझरिया सहित केन यूनियन हाल में स्वागत अभिनंदन पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। पटेल ने कहा कि अपना दल एस हमेशा से ही समाज में पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों की आवाज उठता रहा है और भविष्य में भी पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर अमर सिंह पटेल विधान सभा अध्यक्ष महोली, राजू राजवंशी विधान सभा अध्यक्ष सीतापुर, अवधेश वर्मा विधान सभा अध्यक्ष बिसवा, मीरा देवी अध्यक्ष महिला मंच, पूजा वर्मा अध्यक्ष सीतापुर महिला मंच, ताराचंद्र पटेल किसान मंच महामंत्री, अशोक पटेल राष्टीय सचिव शिक्षक मंच , अजय वर्मा, रामसिंह वर्मा, सुमन पटेल, रोहित पटेल, मकदूम अंसारी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, अशोक पटेल, जय प्रकाश पटेल, प्रमोद वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें