Annual Meeting of Cooperative Sugar Development Society in Biswan Focus on Farmer Issues and Budget Presentation सीतापुर-गन्ना किसानों की समस्याओं को सुने, निराकरण कराएं, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsAnnual Meeting of Cooperative Sugar Development Society in Biswan Focus on Farmer Issues and Budget Presentation

सीतापुर-गन्ना किसानों की समस्याओं को सुने, निराकरण कराएं

Sitapur News - बिसवां में सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक संपन्न हुई। विधायक निर्मल वर्मा ने गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने पर जोर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 30 March 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-गन्ना किसानों की समस्याओं को सुने, निराकरण कराएं

बिसवां। सहकारी गन्ना विकास सीमित बिसवां की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक केन यूनियन के हरगोविंद वर्मा हाल में संपन्न हुई। अतिथियों व पार्टी पदाधिकारियों को समिति अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ने सम्मानित किया। इसके उपरांत विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि गन्ना संघ का कार्य है कि वह गन्ना किसानों की समस्याओं को सुने और उनका निराकरण कराएं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि संघ के सभी पदाधिकारी किसानों के घरों पर जाएं। वहां पर बैठकर चर्चा करें। किसानों के सुख-दुख में शामिल हो। बैठक में वर्ष 2022-23 में अंकन 138 .03 लाख रुपए तथा वर्ष 23/24 में अंकन 237.28 रुपए वर्ष के लाभ में रही। आगामी वित्तीय वर्ष 2025 का बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें समिति की अनुमानित आय अंकन 719. 33 लाख रुपए के सापेक्ष अंकन 715.49 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। जिसमें नव निर्माण के लिए 80.00 लाख रुपए तथा मरम्मत कार्य हेतु 19.61 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। बैठक में संचालक मंडल से राकेश कुमार, विजय कुमार, हरिश्चंद्र, शिवशंकर और उषा देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।