राम बारात के साथ समाप्त मेले का समापन
रामपुर मथुरा के ग्राम बांसुरा में 75 वर्षों से आयोजित होने वाला प्राचीन पंच दिवसीय मेला धनुष यज्ञ और राम बारात के साथ समाप्त हुआ। मेले में भगवान राम की लीलाओं का मंचन और धनुष तोड़ने की प्रतियोगिता...
रामपुर मथुरा, संवाददाता। विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा अंतर्गत ग्राम बांसुरा के पक्का तालाब का प्राचीन पंच दिवसीय मेला धनुष यज्ञ ,धनुष भंग तथा राम बारात के साथ समाप्त हुआ। ग्राम बांसुरा में प्राचीन श्री ठाकुर जी शिव जी मंदिर के मेला मैदान में विगत 75 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होता आ रहा है । मेले में धनुष यज्ञ, भगवान राम की किशोरावस्था से लेकर विवाह की लीलाओं का मंचन, मां भगवती रामलीला मंडल समस्तीपुर बिहार द्वारा किया गया। रामलीला के अंतिम दिन धनुष यज्ञ के साथ राम विवाह की लीला के दौरान विभिन्न देशों के राजा महाराजा राजा जनक के महल में रखा धनुष तोड़ने के लिए आए जिनमें लखटकिया के साथ गांजर के राजा का मंचन बड़ा मनोरंजक रहा। राम बारात पक्का तालाब के श्री ठाकुर जी शिव जी मंदिर से ट्रैक्टर ट्रालियों, दोपहिया वाहनों से गाजे बाजे के साथ समारोह पूर्वक निकाल कर गांव में भ्रमण करती हुई पुरानी बाजार के शिव मन्दिर पर पहुंची। जहां श्री राम श्री सीता का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, श्रीराम गुप्ता, डॉक्टर राम कुमार रावत, अजय नाग और रुद्र नारायण सोनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।