Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsABVP Membership Drive Enrolls 508 Students in Biswan District

एबीवीपी के 508 सदस्य बने

Sitapur News - महमूदाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान के तहत 508 विद्यार्थियों को सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने भाग लिया और एबीवीपी के महत्व पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 13 Aug 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिसवां जिला की महमूदाबाद इकाई द्वारा महावीर प्रसाद मिश्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान सदरावां में सदस्यता अभियान के तहत 508 विद्यार्थियों को परिषद की सदस्यता दिलाई गई। प्रवासी के रूप में प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी मौजूद रहे। पुष्पेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का एकमात्र सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही विद्यालयों से लेकर समाज तक हर विषय को गंभीरता से उठाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु सभी छात्र-छात्राओं को एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास मिश्र, उप प्रबंधक गौरव मिश्र व मधुकर मिश्र, प्रधानाचार्या एकता मिश्रा, जिला सह प्रमुख कृतार्थ मिश्र, विभाग संयोजक अमन अवस्थी, जिला संयोजक वैष्णवी सिंह, जिला सह संयोजक नीरज यादव, जिला संगठन मंत्री कुलदीप गुप्त, नगर अध्यक्ष राहुल सिंह, नगर मंत्री आयुष चौधरी, विशाल गुप्त, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें