Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur News84 Kosi Parikrama Preparations Administrative Meeting Held for Smooth Pilgrimage Experience

प्रशासन ने की बैठक, संतों ने बताई समस्याएं

Sitapur News - एक मार्च से शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर एसडीएम मिश्रिख अनिल रस्तोगी ने बैठक की। बैठक में साधु संतों ने अपनी समस्याएं बताई। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासन ने की बैठक, संतों ने बताई समस्याएं

नैमिषारण्य, संवाददाता। एक मार्च से शुरु होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर एसडीएम मिश्रिख अनिल रस्तोगी ने तीर्थ स्थित पहले आश्रम में बैठक की। बैठक में एसडीएम सहित दोनों जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साधु संत एवं पुरोहित मौजूद रहे। बैठक में साधु संतों एवं पुरोहितों ने अपनी समस्याएं बताई। एसडीएम ने कहा कि परिक्रमा सम्मलित होने वाले परिक्रमाथियों कोई असुविधा नहीं होंगी l प्रशासन को जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे अविलम्ब उठाए जाएंगे। परिक्रमा के सभी पड़ावों को न केवल अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा बल्कि बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए संकेतक लगाए जाएंगे l मेला प्रभारी संतोष उपाध्याय ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर पड़ाव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता 84 कोसी परिक्रमा समिति के अध्यक्ष नारायण दास ने की । बनगढ़ महन्त संतोष दास ने कहा कि परिक्रमा मार्ग को गड्ढा मुक्त कराना, चिन्हित स्थानों पर हैंडपंपों की मरम्मत व जल वाहनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था करना, पड़ाव पर ठहरने वाले यात्रियों को अंतिम छोर तक एवं परिक्रमा मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सचल वाहनों के द्वारा अलाउंस के साथ औषधियां उपलब्ध कराना चाहिए। परिक्रमा समिति प्रस्तावक विमल मिश्र ने कहा तीर्थ एवं पौराणिक स्थलों की सफाई रंगाई पुताई, परिक्रमा मार्गों को कीचड़ मुक्त कराना, तीर्थ स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर सांकेतिक बोर्ड लगाना अत्यंत आवश्यक है। गोंदलामऊ ब्लाख प्रमुख प्रतिनिधि मुनीद्र अवस्थी ने कहा मेला परिसर के अंतर्गत लगने वाले पुलिस बैरियर पर बाहरी पुलिस बल के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी रहने चाहिए। इस मौके पर पुजारी राज नारायण पाण्डेय, विमल बजरंगी, महामंडलेश्वर सदाशिवेंद्र सरस्वती, नायब तहसीलदार राम कृष्ण श्रीवास्तव, नैमिष थाना प्रभारी पंकज तिवारी, अवध प्रताप सिंह बीडीओ मिश्रिख, संतोष कुमार नायब तहसीलदार संडीला और अरविंद कुमार एसएचओ मिश्रिख आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें