30 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार
सीतापुर। निज संवाददाता जिले के 19 ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम चरण...
सीतापुर। निज संवाददाता
जिले के 19 ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम चरण में होगा। तीस लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। अंतिम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिले के कुल 19 ब्लॉक की 1599 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। इनमें 219 न्याय पंचायतें भी हैं। क्षेत्र पंचायत वार्ड 1596 हैं। इनमें कुल 1978 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान स्थल 1858 हैं। कुल वार्ड 4980 हैं। इन सबमें तीस लाख 68 हजार 912 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 19 निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारियों की संख्या 219 है। 19 जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 222 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। जिले में में सामान्य मतदान केन्द्र की संख्या 761 है। संवेदनशील मतदान केन्द्र 472 हैं। अति संवेदनशील बूथ 385 हैं। अति संवेदनशील प्लस बूथों की संख्या 240 है।
रेउसा विकासखण्ड में सबसे अधिक मतदाता:
19 ब्लॉक क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता रेउसा विकास खण्ड क्षेत्र में हैं। रेउसा की 98 ग्राम पंचायतों में कुल मतदाता पूरक सहित 2 लाख 60 हजार 33 है। सबसे कम मतदाता वाला ब्लॉक क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 987 है। यहां 76 ग्राम पंचायते हैं।
बिसवां में हैं सबसे अधिक मतदान केन्द्र:
जिले में कुल 1858 मतदान केन्द्र हैं। सबसे अधिक संख्या बिसवां में है। यहां कुल 143 मतदान केन्द्र हैं। सबसे कम मतदान केन्द्र लहरपुर में हैंं। इनकी संख्या 78 है। सामान्य मतदान केन्द्रों में सबसे अधिक आंकड़ा 68 हरगांव और एलिया का है।
अति संवेदनशील प्लस में सबसे आगे रामपुर मथुरा:
ब्लॉक क्षेत्रों में सबसे अधिक रामपुर मथुरा संवेदनशील हैं। यहां संवेदनाशील प्लस मतदान केन्द्रों की संख्या 26 है। एलिया ऐसा इलाका है जहां अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र एक भी नहीं है। तीन-तीन की संख्या परसेण्डी और हरगांव की है।
कई स्थानों पर सीआरपीएफ रहेगी तैनात:
रामपुर मथुरा, परसेण्डी, हरगांव सहित अन्य इलाकों में सीआरपीएफ और पीएसी की टुकड़िया तैनात रहेंगी। आवाजाही को लेकर कुछ स्थानों पर बैरियर भी लगाए जाएंगे। लोगों की चेकिंग भी की जाएगी।
इनसेट
225 सेक्टरों में बांटा गया जिला
पुलिस व्यवस्था के तहत जिले को 225 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में उपनिरीक्षक के साथ हमराह फोर्स में 3 सिपाही और इतने ही होमगार्ड मौजूद रहेगे। जिले में सात क्षेत्राधिकारियों के अलावा तीन क्षेत्राधिकारी पड़ोस जनपद के भी ड्यूटी निभाएंगे। 6 हजार तीन सौ सिपाहियों के अलावा रिक्रूट साढ़े पांच सौ रिक्रूट भी शामिल होंगे। बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या छह हजार के करीब है। मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में 12 हजार होमगार्ड भी अपनी ड्यूटी पूरी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।