Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुर163rd Death Anniversary of Freedom Fighter Fazle Haq Celebrated with Tributes in Khairabad

पुण्यतिथि पर अल्लामा फ़ज़ले हक़ को दी श्रद्धांजलि

खैराबाद में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के पुरोधा अमर शहीद जलील हज़रत अल्लामा फजले हक खैराबादी की 163 वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। बच्चों और शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 20 Aug 2024 10:50 PM
share Share

खैराबाद, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के पुरोधा अमर शहीद मर्दे मुजाहिद जलील हज़रत अल्लामा फजले हक खैराबादी अलैहिर्रहमा की 163 वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बच्चों एवं शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभातफेरी में अल्लामा फजले हक़ अमर रहे, मंगल पांडेय अमर रहे, राजा हर प्रसाद अमर रहे, सुभाष चंद्र बोस अमर रहे आदि के जयकारे भी लगाए। सबसे पहले मदरसा के बच्चे, शिक्षक प्रभातफेरी निकालते हुए फजले हक स्मारक पर पहुंचे। यहां पर सभी ने उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर प्रबंधक नजमुल हसन शोएब मियां ने कहा कि अल्लामा फजले हक़ अलैहिर्रहमा की 1857 की कुर्बानी को कभी फरामोश यानी भुलाया नही जा सकता, लेकिन अफसोस है कि आज हमारी तारीख अर्थात इतिहास में कहीं भी आपका नाम तक नहीं दर्ज है। संचालक प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम ने कहा कि अल्लामा साहब के नाम से इस संस्था को कायम किया गया, क्योंकि शिक्षा द्वारा ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। संस्था के पूर्व प्रधानाचार्य कारी इस्लाम अहमद आरफी ने कहा कि अल्लामा फजले हक़ इसी क़स्बा खैराबाद के रहने वाले थे और बेहतरीन शिक्षक तो थे ही साथ मे एक अच्छे शायर व पत्रकार तथा लेखक भी थे, लेकिन अफ़सोस कि आज उन्हीं का नाम इतिहास के पन्नों से गायब कर दिया गया है। इस मौके पर मदरसे के शिक्षको में अब्दुल हफ़ीज़, हाफ़िज़ मुशीर, सिराज अहमद ,कामरान खान, उमैर आज़ाद,अकील अहमद मुन्ना आदि मौजूद थे। अब्दुल हफीज ने सभी का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें