Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sitapur student harassed by a bully first stopped going to school now she has left her house in fear

शोहदे से परेशान छात्रा ने पहले स्कूल जाना छोड़ दिया, खौफ में अब घर भी छोड़ा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर पहले स्कूल जाना छोड़ दिया। अब उसने घर छोड़ दिया है। वह अपने ननिहाल चली गई है। आरोप है कि छात्रा को स्कूल जाते समय आरोपी रास्ते में परेशान करता था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के सीतापुर में सदरपुर थाना क्षेत्र में शोहदे से तंग छात्रा ने पहले स्कूल जाना छोड़ा उसके बाद अब घर छोड़ ननिहाल चली गई। आरोप है कि छात्रा को स्कूल जाते समय आरोपी रास्ते में परेशान करता था। स्कूल छोड़ने के बाद भी उसने छात्रा को तंग करना बंद नहीं किया। शोहदा धमकी दे रहा है। यही नहीं छात्रा के माेबाइल पर अश्लील फोटो भेज रहा है। परेशान छात्रा अब अपना घर छोड़ अपने ननिहाल चली गई। शोहदे के खौफ में बीए में नाम नहीं लिखा सकी। छात्रा के परिवार वाले अब तीसरी बार थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद जांच कार्रवाई जाएगी।

मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी को जैसे तैसे इंटर की परीक्षा दिला पाया। उसके बाद बीए में एडमिशन नहीं करा पाया। बेटी ननिहाल में रह रही है। अभी शोहदा मोबाइल पर फोन कर अश्लील संदेश भेज रहा है। छात्रा के परिवार का कहना है कि आरोपी उनके घर के सामने रहता है। गुंडा प्रवृत्ति का है। आए दिन वह अलग-अलग नंबरों से छात्रा को कॉल कर धमकी देता है। इससे पहले स्कूल जाते समय भी वह छेड़छाड़ करता था।

ये भी पढ़ें:परेशान करने वाले के खिलाफ किया केस तो चाकू की नोक पर किया रेप, वीडियो बनाया

विरोध करने पर घर से उठाने की धमकी दे रहा

उधर, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि बीते नौ जनवरी और 19 मार्च को भी पुलिस को शिकायती पत्र दे चुकी है।उसका कहना है कि विरोध करने पर घर से उठाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने तीसरी बार सदरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें