Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sisamau by election uproar at polling booth bjp candidate accused of pelting stones at vehicle

सीसामऊ उपचुनाव: मतदान केंद्र पर हंगामा, BJP प्रत्‍याशी ने गाड़ी पर पथराव का लगाया आरोप

  • बीजेपी प्रत्‍याशी सुरेश अवस्‍थी ने अफसरों से कहा कि बिना आईडी चेक किए किसी को न जाने दिया। मतदान केंद्र से निकलने के थोड़ी देर बाद भाजपा प्रत्‍याशी ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर पत्‍थर चले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता पत्थर चलाने वाले कौन थे लेकिन पत्थर चले हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 20 Nov 2024 03:03 PM
share Share

Sisamau Assembly by-election: यूपी में विधानसभा की नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र जीआईसी पर हंगामा हो गया। यहां पहले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने यह आरोप लगाया कि लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है और गलत तरीके से पुलिस आईडी चेक कर रही है। कुछ ही देर बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके इस मतदान केंद्र का नाम लिया और आरोप लगाया कि गड़बड़ी की जा रही है। कांफ्रेंस के कुछ ही देर बाद भारी संख्या में यहां भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी पर बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे बीजेपी प्रत्‍याशी सुरेश अवस्‍थी ने अफसरों से कहा कि बिना आईडी चेक किए किसी को न जाने दिया। इस दौरान डीसीपी सेंट्रल ने उसने भीड़ को हटाने और अकेले मतदान केंद्र के अंदर जाने की बात कही। मतदान केंद्र से निकलने के थौड़ी देर बाद भाजपा प्रत्‍याशी ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर पत्‍थर चले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता पत्थर चलाने वाले कौन थे मगर पत्थर चले हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

मतदान केंद्र जीआईसी सेंटर पर भाजपा कार्यकर्ता अपने पोलिंग एजेंट के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे। इसकी जानकारी होते ही भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्र परिसर में घुसे। उन्‍होंने अफसरों से पूछा-'ये क्या हो रहा है?' सुरेश अवस्‍थी ने पुलिस अफसरों से मांग की कि बिना आईडी चेक किए किसी को न जाने दिया जाए। डीसीपी सेंट्रल ने उनसे आग्रह किया कि भीड़ को भेज दें। भीतर आप जाएं कोई दिक्कत नहीं है। कुछ देर की बहस के बाद भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों संग चले गए।

दूसरी ओर नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया कि इतनी भारी भीड़ मतदान केंद्र के भीतर ले जाने का मकसद मतदान में व्यवधान डालना है। वहीं सुरेश अवस्थी का कहना था कि उनके एजेंट के साथ इस केंद्र पर बदसुलूकी की गई। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाए। डीपीसी सेंट्रल महेश कुमार ने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। बाद में मतदान केंद्र पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने कहा कि पुलिस आईडी चेक नहीं करेगी। मतदान केंद्र के भीतर भीड़ की अनुमति नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें