Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sir gandi baat karte hain girl students accuse teacher of doing obscene acts refuse to read

'गंदी बात करते हैं सर', छात्राओं ने टीचर पर लगाया अश्‍लील हरकत करने का आरोप; पढ़ने से इनकार

  • अध्यापक की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने पढ़ने से भी इनकार कर दिया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को स्कूल में घेरा तो मामला BEO के पास पहुंचा। लेकिन 4 दिन तक BEO शिकायत को दबाकर बैठे रहे। रविवार को BSA के संज्ञान में मामला आया तो जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की तैयारी शुरू हुई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 14 Oct 2024 12:52 PM
share Share

यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लाक के एक कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय के एक सहायक अध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि 'सर, गंदी बात करते हैं।' अध्यापक की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने पढ़ने से भी इनकार कर दिया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को स्कूल में घेरा तो मामला बीईओ के पास पहुंचा। लेकिन चार दिन तक बीईओ शिकायत को दबाकर बैठे रहे। रविवार को बीएसए के संज्ञान में मामला आया तो जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की तैयारी शुरू हुई।

चरथावल ब्लाक के गांव सिकंदरपुर में कंपोजिट विद्यालय है। वहां कुछ कमरों के जर्जर होने के चलते पिछले दिनों कक्षा सातवीं और 8वीं की छात्रों को अलग कमरों में बैठाया गया था। इसी दौरान विद्यालय के एक सहायक अध्यापक ने कुछ छात्राओं को छुट्टी के समय अलग बुलाकर अश्लील हरकतों के साथ अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं। कई दिनों तक अध्यापक छात्राओं को दोस्ती करने, उनके नंबर लेने सहित अन्य कार्यों के लिए उकसाने के प्रयास में लगा रहा, लेकिन छात्राओं ने उक्त अध्यापक की हरकतों से तंग आकर अपने अभिभावकों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद अभिभावक 9 अक्टूबर को विद्यालय पहुंचे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिराज सिंह ने बताया कि जब अभिभावक उक्त शिक्षक की शिकायत लेकर पहुंचे तो छात्राओं के बयान मोबाइल में रिकार्ड कर लिए गए। एक शिकायत पत्र उसी दिन बीइओ कमलेश बाबू को दिया गया था, ताकि आरोपी सहायक अध्यापक पर कार्रवाई हो सके। बीच में विद्यालय का अवकाश होने के चलते अभी तक काई जांच शुरू नहीं हो पाई। सभी वीडियो भी अधिकारियों को दिए गए हैं।

बीईओ दबाकर बैठे रहे बड़ी शिकायत

सिकंदरपुर के कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा की गई अश्लील हरकत और वार्ता की शिकातय प्रधानाध्यापक हरिराज सिंह ने उसी दिन बीइओ कमलेश बाबू को कर दी थी। शिक्षक पर आरोप लगाते हुए बनाई गई वीडियो रिकोर्डिंग भी बीइओ को उसी दिन दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस घटना से बीएसए को अवगत नहीं कराया था। छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है और गांव में बड़ी घटना का भी कारण बन सकते हैं।

क्‍या बोले बीएसए

बीएसए संदीप कुमार ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक पर लगे आरोपों का मामला संज्ञान में रविवार को आया है। सोमवार को विद्यालय खुलेगा तो जांच समिति बनाकर जांच कराई जाएगी। यदि शिक्षक पर लगे आरोप सत्य है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें