Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsWorkshop Held for Expediting ID Creation for Students on U-DISE Plus Portal

प्रत्येक छात्र का बनना है अपार आईडी, काम में लाएं तेजी

Siddhart-nagar News - 20 एसआईडीडी 09: भनवापुर ब्लॉक सभागार में गुरुवार को अपार आईडी को लेकर आयोजित कार्यशाला में मौजूद शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 21 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक छात्र का बनना है अपार आईडी, काम में लाएं तेजी

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र में संचालित स्कूलों के छात्रों की अपार आईडी बनाने में तेजी लाने व यूडायस प्लस पोर्टल फीडिंग को लेकर ब्लॉक सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला एमआईएस इंचार्ज अमित पाण्डेय ने कहा कि अपार आईडी प्रत्येक छात्र का बनना हैं। इसके लिए सभी शिक्षक पूरी जानकारी के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि निजी, मान्यता प्राप्त व परिषदीय स्कूलों के छात्रों का पूर्ण विवरण यूडायस पोर्टल पर भरा जाना है। इसके बाद अभिभावकों से अनुमति लेकर अपार आईडी बनाई जाएगी। कुछ स्कूलों के जिम्मेदार इस कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे लोग गंभीरता से कार्य पूर्ण करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अभिभावक से अनुमति मिलने के बाद स्कूल प्रशासन को यूडायस प्लस पोर्टल पर नाम, जन्म तिथि और आधार संख्या सहित छात्रों का पूरा विवरण सत्यापित करना होगा। इसके बाद स्कूल यूडायस प्लस पोर्टल का यूज करके अपार आईडी जनरेट करेंगे। जो छात्रों के डिजिटलाइज्ड अकाउंट से सिक्योर रूप से जोड़ दिए जाएंगे। कार्य पूर्ण हो जाने पर माता-पिता को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस दौरान एमआईएस आबिद रिज़वी, गौहर अब्बास, राम प्रकाश मिश्र, अरुण चतुर्वेदी, अंशुमान यादव, संजय, दिनेश, अवधेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें