Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsWoman Appeals to DM for Justice After Year-long Struggle to Register Son s Birth in Block Office

परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को सालभर से भटक रही महिला

Siddhart-nagar News - बांसी तहसील के बाजारडीह गांव में नीमा देवी एक साल से अपने तीन वर्षीय पुत्र का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए प्रयासरत हैं। पति की मौत के बाद नाम दर्ज कराने में हो रही समस्याओं के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 5 Jan 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी तहसील क्षेत्र के मिठवल ब्लॉक के बाजारडीह गांव निवासी एक महिला परिवार रजिस्टर में स्वयं के साथ तीन वर्षीय पुत्र का नाम दर्ज कराने के लिए लगभग एक साल से भटक रही है। ब्लॉक कार्यालय से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर महिला ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। मिठवल क्षेत्र के बाजारडीह गांव निवासी नीमा देवी पत्नी स्व. राम विकास गौंड़ ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी राम विकास गौंड़ से 31 जुलाई 2020 को कोरोना काल में हुई थी। शादी के बाद 23 मार्च 2021 को उसके पुत्र दिव्यांश का जन्म हुआ। पुत्र के जन्म के बाद 20 फरवरी 2022 को उसके पति की मौत हो गई। उसकी शादी के पूर्व उसके पति की एक शादी हुई थी। उस महिला से कोई भी बच्चे नहीं थे। जिसके चलते गांव में पंचायत करके उसे महिला से संबंध विच्छेद हो गया था। उसके कहने पर ही पूरे परिवार के सामने उसका तलाक हुआ था। वह अपना सारा सामान लेकर कहीं अन्यत्र चली गई थी। जिसके गवाह भी गांव के लोग हैं। नीमा देवी का कहना है कि गांव के परिवार रजिस्टर में अपना और अपने तीन वर्षीय पुत्र का नाम दर्ज करने के लिए जब उसने ब्लॉक कार्यालय से संपर्क किया तो वहां नाम दर्ज करने में आनाकानी की जा रही है। इसको लेकर वह पिछले एक वर्ष से परेशान है। नीमा देवी ने इस मामले में ग्राम प्रधान और सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र देकर जरूरी कार्रवाई करने और अपने साथ न्याय करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें