पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी गेहूं खरीद
Siddhart-nagar News - क्रय करने के 48 घंटे भीतर भुगतान खाते में करने के निर्देश में किया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने से संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए क

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। किसान अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर गेहूं की बिक्री करें, 48 घंटे में गेहूं बिक्री का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने से संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर शनिवार को कहीं।
डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 में शासन की ओर से समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। जनपद को 45000 कुंतल गेहूं क्रय लक्ष्य प्राप्त हुआ है। गेहूं खरीद 15 जून तक चलेगा। जनपद में गेहूं खरीद 2025-26 के लिए पांच क्रय एजेंसियों के कुल 67 केंद्र संचालित हैं, जिसमें खाद्य विभाग के 28, पीसीएफ के 25, पीसीयू के 10, भारतीय खाद्य निगम के तीन एवं मंडी समिति के एक केंद्र संचालित हैं। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केंद्र सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगे। उन्होंने केंद्र प्रभारियों से किसानों से संपर्क कर उनका अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने, अच्छा व्यवहार करने के लिए भी निर्देशित किया। डीएम ने बताया कि इस बार सरकार ने गेहूं खरीद के लिए मोबाइल क्रय की व्यवस्था की है। इसके तहत किसानों से मोबाइल क्रय के माध्यम से गेहूं की खरीदारी उनके खेत से भी किया जा रहा है। जिले में अबतक 339 किसानों से 1812.36 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। जिसमें 490.50 कुंतल गेहूं की खरीद 89 किसानों से मोबाइल क्रय के माध्यम से किया गया है। वर्ष 2025-26 में गेहूं विक्रय के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल www.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।