वाटर सप्लाई के लिए खोदी गई सड़क से राहगीर परेशान
Siddhart-nagar News - बढ़नीचाफा बाजार में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की पाइप बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। खुदाई के बाद हल्की मिट्टी डालने से गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना...
बढ़नीचाफा। बढ़नीचाफा बाजार में आरसीसी सड़क के मध्य में खुदाई कर वाटर सप्लाई के पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। खुदाई के बाद पाइप डालकर हल्का फुल्की मिट्टी पटाई कर कर्मी आगे चले जाते हैं। इससे आवागमन में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए गड्ढों को समतल कराने की मांग की है। नगर के राजू गुप्त, सत्येन्द्र गुप्त, कपिल देव, महेश कुमार आदि ने बताया कि नगर पंचायत बढ़नीचाफा बाजार में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल पहुंचाने के लिए खुदाई कर पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है। जहां-जहां पाइप डाल दिया गया है वहां पर ठेकेदार के कर्मियों द्वारा हल्का फुल्की मिट्टी डाल आगे कार्य किया जा रहा है। इससे जगह-जगह गड्ढा बन गया है। इससे आवागमन करते समय राहगीरों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी गड्ढों का अंदाजा न लगा पाने से उसमें फस कर गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से गड्ढों का समतलीकरण कराने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा वाटर सप्लाई का कार्य नगर क्षेत्र में किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद समतलीकरण का कार्य करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।