Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsWater Drainage Crisis in Siddharthnagar Residents Demand Action Against Encroachments

गरीबपुर में गंदगी का अंबार, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 14 के टोला गरीबपुर के सामने नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ के नाले और गांव के अन्दर की नालियां

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 18 Jan 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 14 के टोला गरीबपुर के सामने नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ के नाले और गांव के अन्दर की नालियां टूटकर जाम हो गई हैं। गांव के मध्य से होकर गुजरने वाली सिंचाई विभाग के नहर पर भी कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण करने की वजह से जल निकासी की समस्या में इजाफा हुआ है। गांव का सारा गंदा पानी कई महीने से नेशनल हाईवे की सड़क पर बह रहा है। इससे ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीबपुर में कई बार वाहनों के आने जाने से सड़क पर बह रहे नालियों के गंदे पानी की छीटें राहगीरों पर पड़ते हैं तो विवाद की स्थिति हो जाती है। जल निकासी की व्यवस्था पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय है। हाजी मोहम्मद बशीर, समीउल्लाह, मोहम्मद मोहसिन, बसंत कुमार, अब्लास अहमद, अकबर अली, हैदर अली, महेंद्र कुमार, दीपक, बैतुल्लाह आदि ने डीएम से नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बने नाले व गांव की नालियों व नहर पर हुए अवैध कब्जे और अतिक्रमण को मुक्त कराकर जल निकासी के समुचित व्यवस्था कराने मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें