मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

22 एसआईडीडी 06: डुमरियागंज तहसील सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करते एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित व तहसीलदार रवि कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 12:27 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम।

डुमरियागंज तहसील सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने तहसीलदार रवि कुमार यादव के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें कार्य में प्रगति को लेकर मंथन हुआ। एसडीएम ने जिम्मेदारों का पेच कसते हुए लापरवाही करने पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी।

एसडीएम ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की दिशा में निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत प्रतिशत पालन किया जाना है। वर्तमान में गतिमान विधानसभा निर्वाचक नामालियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दृष्टिगत लोएस्ट ईपी व जेंडर रेशियों में सुधार पर काम किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित बीएलओ को कम से 900 के करीब जेंडर रेशियो व 62 प्रतिशत के करीब इलेक्टर पॉपुलेशन रेशियो करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एनआइसी के अभिषेक कुमार, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें