Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsVoter Registration Drive in Siddharthnagar Over 17 000 New Voters Added

अभियान में बढ़े 17059 नए मतदाता, 19.52 लाख हुए वोटर

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में पांच विधानसभा है। इन विधानसभाओं में भारत निर्वाचन

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 11 Jan 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में पांच विधानसभा है। इन विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 29 अक्तूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। ऐसे में एक महीने में जनपद की इन विधानसभाओं में 17 हजार 59 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करा दिया गया है। अब जनपद में मतदाताओं की संख्या 19 लाख 52 हजार 72 हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

पांच विधानसभाओं में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। बीते 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराया गया। ऐसे में इन विधानसभाओं में 17 हजार 59 मतदाताओं का नाम फार्म छह भरकर मतदाता सूची में शामिल कराया गया। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता कपिलवस्तु विधानसभा में बढ़ाए गए। यहां 4316 मतदाताओं ने एक महीने में अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराया। वहीं दूसरे नंबर पर बांसी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यहां 3521 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराया। जबकि इटवा में सबसे कम 2536 मतदाता बढ़े है। इसके अलावा शोहरतगढ़ में 3386, डुमरियागंज में 3300 वोटर बढ़ाए गए। अब जनपद में मतदाताओं की संख्या 19 लाख 52 हजार 72 पहुंच गई है।

.......

नाम जुड़वाने में आगे रही महिलाएं

जिले की मतदाता सूची में पुनरीक्षण के दौरान पुरुषों के मुकाबले महिलाएं नाम जुड़वाने में अव्वल रही। अभियान के दौरान जहां 3925 पुरुषों के ही नाम जुड़ सके, वहीं 4287 महिलाओं ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर अव्वल रही। बताते चले कि पहले जिले में पुरुष वोटरों की संख्या 1037666 रही, अब 1041591 हो गई है। इसके अलावा महिला वोटरों की संख्या 906074 रही, जो बढ़कर 910361 हो गई है।

........

विधानसभावार मतदाताओं की स्थिति

विस क्षेत्र पुरुष महिला अन्य

शोहरतगढ़ 189796 168041 35

कपिलवस्तु 243744 212123 36

बांसी 205394 181784 37

इटवा 181548 157574 10

डुमरियागंज 221109 190839 02

योग 1041591 910361 120

.........

मतदाता दिवस पर होंगी प्रतियोगिताएं

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली समेत निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार ने दी। बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी की ओर से सभी विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा जा चुका है।

...........

जिले में 19 हजार 52 हजार 72 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षण अभियान में 6438 वोटरों के नाम कटे, 3182 ने कराया संशोधन कराया गया है।

- उमाशंकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें