Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsVoter List Update in Dumariyaganj 2 286 New Voters Added

निर्वाचक नामावली प्रकाशन का तहसीलदार ने लिया जायजा

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न बूथों पर निर्वाचक नामावली का कार्य बीएलओ द्वारा किया गया। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बूथों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की। विधानसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 8 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डुमरियागंज क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर निर्वाचक नामावली प्रशासन का कार्य बीएलओ की ओर से किया गया। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने विभिन्न बूथों का जायजा लेकर उपस्थित बीएलओ और ग्रामीणों से बातचीत की।

डुमरियागंज क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर निर्वाचक नामावली प्रकाशन का कार्य मंगलवार को किया गया। तहसीलदार ने बूथ संख्या 171,172,173,174 माडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल हल्लौर,168,169,170 कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जबजौवा एवं 165 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकहरा कोहड़ा आदि का जायजा लिया। जहां पर बीएलओ से जरूरी जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से बात कर निर्वाचन आयोग के निर्देश व अन्य जरूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पहले 409664 मतदाता थे। जो बढ़कर 411950 हो गए हैं। पिछले साल किए गए पुनरीक्षण कार्य से 2286 नए मतदाता बने हैं। इसको लेकर सूचि के अंतिम प्रकाशन का कार्य किया गया है। इस दौरान अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें