Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsVibrant Holi Celebrations in Badhni Amid Security Arrangements

होली के दिन बॉर्डर क्षेत्र में चौकस रही सुरक्षा एजेंसियां

Siddhart-nagar News - बढ़नी में शुक्रवार को धूमधाम से होली मनाई गई। लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी। घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। रमजान की नमाज भी पढ़ी गई। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 16 March 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
होली के दिन बॉर्डर क्षेत्र में चौकस रही सुरक्षा एजेंसियां

बढ़नी। नगर सहित क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम से होली मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई और मिठाइयां देकर इस उत्सव का आनंद लिया। होली के मौके पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। वहीं, होली के दिन ही रमजान के दूसरे शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी गई। इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिला। इस दौरान नगर सहित भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान मुस्तैद रहे और आवागमन पर कड़ी निगरानी रही तो नगर में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।