टीकाकरण सत्र का अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
भनवापुर क्षेत्र में 29 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच...
भनवापुर। क्षेत्र के 29 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन संपन्न हुआ। शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने चौखड़ा, नक्थर देवरिया व लोहरौला में आयोजित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एचबीएनसी, एचवीवाईसी व योग्य दंपति के गृह भ्रमण आदि कार्य के गुणवत्ता की जांच करते हुए आशा को कार्य में सुधार करने की नसीहत दी। जांच के समय तक आठ गर्भवती महिलाओं समेत कुल नौ बच्चों को सेवा दी जा चुकी थी। अधीक्षक ने एएनएम को बीपी, वजन, हीमोग्लोबिन, पेट व यूरीन आदि जांचें करने की सलाह दी, जिससे उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए चिकित्सीय इलाज शुरू किया जा सके। आशा को टीकाकरण के एक दिन पूर्व बुलावा पर पर्ची वितरण किए जाने की सलाह दी। आशा अंजली मौर्य, आंगनबाड़ी बिंदू, बालक चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।