पूर्व विधायक ने सीएम के आगमन को लेकर किया मंथन
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 03: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को डुमरियागंज भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज क्षेत्र के देवरिया स्थित गुरु गोरखनाथ ज्ञानस्थली स्कूल में चार अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपाइयों संग बैठक कर मंत्रणा की। उन्होंने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
पूर्व विधायक ने शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर सोमवार की देर शाम भनवापुर मंडल व मंगलवार को डुमरियागंज भाजपा कार्यालय पर डुमरियागंज मंडल और भवानीगंज में भवानीगंज मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पूर्व विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आगमन कई मायने में महत्वपूर्ण है। सीएम बनने के बाद उन्होंने डुमरियागंज क्षेत्र को कई सौगात दिए हैं। इसमें भारतभारी व बढ़नीचाफा को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ ही अन्य कई विकास कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल में शुभारंभ के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, अमरेंद्र त्रिपाठी, पप्पू श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ल, दीपू सिंह, रघुनंदन पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, प्रियंका श्रीवास्तव, डंपू पाण्डेय, राजन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।