Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsUttar Pradesh Board Exams 2023 Monitoring Systems and Security Measures in Place

लखनऊ से हुई जनपदीय कंट्रोल रूम के व्यवस्था की पड़ताल

Siddhart-nagar News - चित्र परिचय... स, प्रभारी अधिकारी 21 एसआईडीडी 57: राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ से केंद्रों के लिए प्रश्नपत्रों को बस से ले जाने की तैयारी में कर्मचारी य

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ से हुई जनपदीय कंट्रोल रूम के व्यवस्था की पड़ताल

सिद्धार्थनगर, हिटी। प्रदेश में 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत तीन स्तरीय मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां लगे 54 कंप्यूटर से सभी 75 जिलों के केंद्रों की निगरानी की जाएगी। शुक्रवार को प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी समेत विभागीय उच्च अफसरों ने जिले के भी कंट्रोल रूम के तैयारियों की पड़ताल की।

बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी व नकल आदि पर रोकथाम लगाने के लिए विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी के तहत जिला, क्षेत्रीय कार्यालय व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम से सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की अलग-अलग निगरानी की जाएगी। इसके माध्यम से सीसीटीवी ठीक तरीके से चल रहे हैं या नहीं, स्ट्रॉन्ग रूम में बने कैमरे सक्रिय हैं या नहीं, व्यवस्थाओं आदि की जांच की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां ड्यूटी में लगे शिक्षकों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह किस तरह से काम करेंगे, उन्हें परीक्षा के दौरान किन-किन चीजों की निगरानी करनी है। शुक्रवार को प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी समेत विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने कंट्रोल रूम समेत अन्य तैयारियों के बारे में सघनता से जांच-पड़ताल की। इस मौके पर गाइड लाइन का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, डीएम की ओर से कंट्रोल रूम में जिला प्रभारी के रूप में नामित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय मौजूद थे।

केंद्रों पर पहुंचना शुरू हुए प्रश्नपत्र

बोर्ड परीक्षा के लिए शुक्रवार से जिले के 119 केंद्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। केंद्रों पर इन प्रश्न-पत्रों को डबल लॉकर में सीसीटीवी के नजर में रखा जा रहा है। इसके साथ ही केंद्रों पर सुरक्षा के लिए कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। डीआईओएस प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य जीआईसी दयाशंकर यादव के देखरेख में जीआईसी स्ट्रांग रूम से वाहन प्रश्न पत्र लेकर निकले। प्रत्येक वाहन पर दो प्रवक्ता के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान सवार हुए। एक लिपिक के साथ सभी अपने डिस्पैच स्लिप के साथ जिले के 119 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर तीन अधिकारियों के हस्ताक्षर से ही प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। प्रश्न पत्र निकालने के लिए इन तीनों अधिकारियों के हस्ताक्षर से ही ताला खुलेगा। परीक्षा की सुचिता बनी रहे, इसके लिए हर संभव उपाय किया जा रहा है। जनपद में 119 केंद्रों पर 24 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है।

- प्रकाश सिंह, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें