पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 20 केंद्र चिन्हित, भेजा प्रस्ताव
एनओसी मिलने के बाद 20 परीक्षा केंद्रों के नाम का प्रस्ताव या गया है। इसके लिए परीक्षा के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में परीक्षा केंद्र बन
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए परीक्षा के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 20 कॉलेजों के नाम को चिन्हित करते हुए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस परीक्षा में लगभग आठ हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए डीएम, एसपी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची में जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज नौगढ़, दीनबंधु इंटर कॉलेज नदांव, रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी, ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज, रतनेसन डिग्री कॉलेज बांसी, राजकीय इंटर कॉलेज पचमोहनी, गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी, किसान इंटर कॉलेज उस्का बाजार, मार्डन हायर सेकेंड्री स्कूल हल्लौर हैं। इसके अलावा मौलाना आजाद इंटर कॉलेज कादिराबाद, रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी उस्का बाजार, श्री सिहेंश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज नौगढ़, शिवपति डिग्री कॉलेज शोहरतगढ़, तिलक इंटर कॉलेज बांसी, बुद्ध विद्यपीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा के नाम का प्रस्ताव किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि आयोग से मिले निर्देश के क्रम में जिले में 20 परीक्षा केंद्रों के लिए स्कूलों, कॉलेजों को चिन्हित करते हुए उनसे एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) लेकर प्रस्तावित किया गया है। एक केंद्र पर 384 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठेंगे। ऐसे में लगभग आठ हजार परीक्षार्थी के जिले में परीक्षा देने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।