Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरup board high school and intermediate result 2020 declared sidharthnagar topper suyash in high school and alok in sidharthnagar

UP Board Result 2020:हाईस्कूल में सुयश, इंटर में आलोक बने सिद्धार्थनगर टॉपर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कसीरन कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस सेमरा मुस्तकहम खेसरहा के छात्र सुयश श्रीवास्तव व इंटर में पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज के आलोक चौधरी ने जिला टॉप किया...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , सिद्धार्थनगरSat, 27 June 2020 05:30 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कसीरन कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस सेमरा मुस्तकहम खेसरहा के छात्र सुयश श्रीवास्तव व इंटर में पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज के आलोक चौधरी ने जिला टॉप किया है।

हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाले सुयश श्रीवास्तव ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया वहीं इंटर में आलोक चौधरी ने 89.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर शहर के रघुबर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के इशांत अग्रहरि 91.3 प्रतिशत और इसी कॉलेज के कन्हैया विश्वकर्मा 91.17 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

इंटर में जिला टॉप करने वाले आलोक चौधरी ने 89.80 प्रतिशत अंक हासिल किया। दूसरे स्थान पर पीबीएसटीआईसी ककरहवा की रामा गौर ने 88.80 फीसदी जबकि तीसरे स्थान पर रईस अहमद इंटर कॉलेज इटवा के अखिलेश्वर पाठक ने 86.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें