मार्ग दुर्घटना में दो स्थानों पर तीन युवकों की मौत, एक जख्मी
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयमार्ग दुर्घटना में दो स्थानों पर तीन युवकों की मौत, एक जख्मीमार्ग दुर्घटना में दो स्थानों पर तीन युवकों की मौत, एक जख्मीमार्ग दुर्घटना में

बांसी/जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। एक जख्मी हो गया जिसका इलाज चल रहा है। पहली घटना गुरुवार की आधी रात कोतवाली बांसी के बांसी-धानी मार्ग के गौहर चौराहे पर पेड़ से बाइक टकराने से दो की मौत हो गई। दूसरी घटना शुक्रवार को जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सूपाघाट पर बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गई। एक जख्मी हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
थाना कोतवाली बांसी के बांसी-धानी मार्ग के गौहर चौराहे पर एक अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा जाने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गोनहाडीह निवासी विक्रम लोधी (26) पुत्र रामचंद्र और शिवदास (28) पुत्र प्रकाश गुरुवार की देर रात एक बाइक से अपने घर से किसी काम से बांसी आ रहे थे। गोहर चौराहा के पास तीव्र मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई। इलाज के लिए दोनों को बांसी के 50 बेड अस्पताल लाया गया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार तिवारी ने बताया है कि परिजनों की मौजूदगी में दोनों लाशों का पंचायत नामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को सौप दिया गया है। दूसरी घटना शुक्रवार को जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सूपाघाट में होली के दिन हुई। बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई और एक घायल हो गया। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के लखनापार निवासी विष्णु पुत्र मुरली 22 वर्ष अपने घर से बांसी कोतवाली क्षेत्र के गोनहा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। इस दौरान साड़ी खुर्द थाना डिड़ई निवासी पंकज पुत्र राजाराम कसौधन 22 वर्ष की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। पंकज का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------
बिक्रम था घर का कमाऊ, मौत से टूटा परिवार
मार्ग दुर्घटना में जान गंवाने वाला विक्रम लोधी पुत्र रामचंद्र अपने घर का बड़ा बेटा था। दस माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। वह गांव के ही निकट बांसी-धानी मार्ग पर डडिया चौराहे पर मेडिकल स्टोर चला कर पूरे परिवार का पालन पोषण करता था। उसपर ही परिवार का पूरा भार था। मौत से परिवार टूट गया है।
--------
शिवदास होली पर आया था घर, हो गई मौत
शिवदास पुत्र प्रकाश शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। वह अपने परिवार में सबसे बड़ा था। मुंबई में गाड़ी चलाता था। होली के अवसर पर अपने घर होली मनाने आया हुआ था। मार्ग दुर्घटना में उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।