Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Road Accident in Siddharthnagar Youth Killed by Bolero

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के उपधी स्थित स्टेट बैंक के सामने गुरूवार देर रात बोलेरो के चपेट में बाइक सवार युवक के आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पथरा क्षेत्र के पेड़ार गांव निवासी अखिलेश्वर चौबे (30) पुत्र स्वर्गीय अवधेश चौबे गुरूवार की रात इटवा थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव में अपने एक रिश्तेदारी में निमंत्रण करने गया था। वापस में उपधी गांव के बाहर स्टेट बैंक के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित अखिलेश्वर चौबे करीब 50 मीटर दूर जा गिरा इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। किसी ने मामले की सूचना डुमरियागंज पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। बोलेरो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को मृतक का शव पुलिस पीएम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक अखिलेश्वर

उपधी गांव के पास हुए सड़क हादसे में मृतक अखिलेश्वर चौबे अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अखिलेश्वर के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। दोनों बड़े भाइयों के साथ वह भी खेती बारि में हाथ बंटाता था। उसकी मौत से परिवार टूट गया है। किसी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

कार्रवाई के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को परिजन हुए तैयार

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के उपधी गांव के पास हुए सड़क हादसे में मृत पथरा थाना क्षेत्र के पेड़ार गांव निवासी अखिलेश्वर चौबे का पीएम कराने के बाद परिजन शव लेकर सीधे पथरा थाने में पहुंचे, जहां मुकदमा दर्ज कराने को लेकर काफी देर तक डटे रहे। जहां पर पथरा पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना डुमरियागंज थाना क्षेत्र में हुआ है, वहां तहरीर दीजिए। जहां मुकदमा दर्ज किया जाएगा। काफी देर तक वहां जद्दोजहद चला। इसके बाद मृतक अखिलेश्वर चौबे का‌ शव लेकर परिजन पेड़ार गांव पहुंचे, जहां कार्रवाई की मांग को लेकर अंतिम संस्कार न करने पर अडिग हो गए। मामला प्रकाश में आते ही तहसील और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एसडीम डॉ संजीव दीक्षित, सीओ बृजेश वर्मा, डुमरियागंज थाना प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए तहरीर ली गई। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए । एसडीएम ने बताया कि डुमरियागंज पुलिस को परिजनों द्वारा तहरीर दिया गया है, मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें