Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Bansi

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Siddhart-nagar News - बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के मुड़ार छिबिया गांव निवासी एक युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 12 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के मुड़ार छिबिया गांव निवासी एक युवक की शनिवार देर रात बांसी-धानी मार्ग पर सिसहनिया गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के मुड़ार छिबिया गांव निवासी कमलेश चौधरी (32) पुत्र राम चन्द्र शनिवार की देर रात बाइक लेकर अपने घर से खेसरहा थाना क्षेत्र के बसखोरिया गांव अपने ससुराल जा रहा था। अभी वह बांसी-धानी मार्ग स्थित सिसहानिया गांव के पास खतरनाक मोड़ पर पहुंचा ही था सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। रविवार भोर सड़क पर निकले कुछ लोगों की नजर सड़क के बगल अचेत अवस्था में पड़े युवक पर गई।

लोगों ने करीब जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान कमलेश चौधरी के रूप में हुई। मृतक कमलेश अपने पिता राम चन्द्र की तीन संतानों में सबसे बड़ा एवं इकलौता बेटा था। कमलेश की शादी छह साल पहले हुई थी। कमलेश अपने पीछे पत्नी अनीता एवं दो बच्चों को छोड़ गया है। बांसी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि बाइक बिजली के पोल से टकरा गई थी। इससे युवक की मौत हो गई है। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें