बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
Siddhart-nagar News - बांसी, हिन्दुस्तान संवाद बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में
बांसी, हिन्दुस्तान संवाद बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मंगलवार की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के देवभरिया गांव निवासी लालजी मिश्र (40) पुत्र विजय प्रकाश मिश्र मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे किसी काम से पथरा बाजार से बांसी की तरफ अपनी बाइक से आ रहे थे। कम्हरिया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में लालजी मिश्र सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। सिर में गंभीर चोट आई थी। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए। घायल लालजी मिश्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल में ही रोने बिलखने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। बांसी कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ल ने कहा कि शव को कब्जे लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिली तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।