सिद्धार्थनगर में कूड़ा नदी में नहा रहे दो भाई डूबे, तलाश जारी
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर जिले के लोटन क्षेत्र में कूड़ा नदी में नहाते समय दो भाई जमाल (18) और शाहिद (16) डूब गए। दोनों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ बुलाई गई है। एक अन्य भाई साबिर और एक किशोर...

लोटन (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम कूड़ा नदी में नहाने गए दो भाई डूब गए। देर शाम तक दोनों का सुराग नहीं मिल सका। उनका एक भाई और गांव के एक अन्य किशोर बचकर बाहर आ गए। डूबे भाइयों की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाई गई है। गोरखपुर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। लोटन कोतवाली क्षेत्र के नेतवर गांव निवासी जमाल (18), शाहिद (16) और साबिर (15) पुत्रगण फिरोज व चंद्रभान (14) पास के महदेवा गांव में किसी के घर शादी में सामान देने गए थे। शाम को लौटते वक्त रास्ते में मोतियापुर गांव के पास चारों कूड़ा नदी में नहाने उतर गए।
इस दौरान जमाल और शाहिद गहरे पानी में चले गए। शाहिद डूबने लगा तो जमाल ने बचाने के लिए हाथ बढ़ाया और वह भी डूब गया। यह देखकर साबिर और चंद्रभान नदी के बाहर आकर शोर मचाने लगे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने तक काफी अंधेरा हो चुका था। स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन देर शाम तक तक नदी में डूबे दोनों भाइयों का सुराग नहीं मिल सका था। लोटन थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम गोरखपुर से बुलाई गई है, जिसके देर रात तक पहुंचने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।