कूड़ा नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, लापता
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयकूड़ा नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, लापताकूड़ा नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, लापताकूड़ा नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, लापताकूड़ा नद

लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे कूड़ा नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। दोनों का सुराग नहीं मिल सका है। दो अन्य जो नहा रहे थे वह बच कर बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। गोताखोरों की तलाश के लिए मदद ली जा रही है। लोटन कोतवाली क्षेत्र के नेतवर गांव निवासी जमाल (18) पुत्र फिरोज, शाहिद (16) पुत्र फिरोज, साबिर (15) पुत्र फिरोज व चंद्रभान (14) पास के महदेवा गांव में किसी के घर शादी थी उसके घर चिकन काट कर देने गए थे। शाम छह बजे वहां से खाली होकर घर वापस होने लगे तो रास्ते में मोतियापुर गांव के पास से बहने वाली कूड़ा नदी में चारों नहाने उतर गए।
इस दौरान जमाल व शाहिद गहरे पानी में चले गए। शाहिद डूबने लगा तो जमाल ने बचाने के लिए हाथ बढ़ाया तो वह भी डूब गया। यह देख कर साबिर और चंद्रभान नदी के बाहर आकर शोर मचाने लगे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भी सूचना हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तक तक काफी अंधेरा हो चुका था। स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। नदी में डूबे दोनों भाइयों का सुराग नहीं मिल सका था। एसडीआरएफ की टीम गोरखपुर से बुलाई गई है जिसके देर रात गए तक पहुंचने की संभावना है। लोटन थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंच गया हूं। अभी तक दोनों का सुराग नहीं मिल सका है। एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।