25 दिन बाद घर पहुंचा युवक का शव, मचा कोहराम
Siddhart-nagar News - बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिसहनिया गांव के 28 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर था। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच...
बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिसहनिया गांव के एक युवक की सऊदी अरब में 25 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव गुरुवार की रात घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिसहनिया गांव निवासी शिवम विश्वकर्मा (28) पुत्र जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा रोजी रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब की राजधानी रियाद शहर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा था। वहां तीन दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार की रात मृतक शिवम का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार का हर सदस्य शव से लिपटकर चीख पुकार करने लगा। इससे मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृतक शिवम अपने पिता जगदीश प्रसाद के चार संतानों में सबसे बड़ा था। शिवम ही इकलौता कमाने वाला था। शिवम की शादी नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।