Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Accident Scooty Rider Killed in Collision with Parked Truck in Siddharthnagar

खड़े ट्रक में पीछे से घुसी स्कूटी, एक की मौत

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के पास की घटना खड़े ट्रक में पीछे से घुसी स्कूटी, एक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 21 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
खड़े ट्रक में पीछे से घुसी स्कूटी, एक की मौत

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के मस्जिद के पास गुरुवार की सुबह एक स्कूटी सवार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी पत्नी व बच्चे को हल्की चोट आईं। उन्हें सीएचसी बेंवा से घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कठेला समय माता थाना क्षेत्र के परश्सा डिवाइस गांव निवासी मकसूद आलम (50) पुत्र मकबूल आलम अपनी पत्नी सालेहा खातून और दो बच्चों के साथ स्कूटी से भड़रिया की तरफ रिश्तेदारी में जा रहा था। अभी वह मिश्रौलिया मस्जिद के पास पहुंचा ही था कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मकसूद आलम को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं स्कूटी पर बैठी पत्नी सालेहा खातून और बच्चों को मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार के अन्य सदस्य पत्नी सालेहा व बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गए। मृतक मकसूद आलम दिव्यांग था। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है। डुमरियागंज कोतवाली प्रभारी श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें