Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Accident in Siddharthnagar Two Brothers Killed by Speeding Car

तेज रफ्तार कार से कुचलकर दो सगे भाइयों की मौत, चालक गंभीर

Siddhart-nagar News - ढेबरुआ चौराहे के पास जेसीबी बनवा रहे थे दोनों भाई बढ़नी(सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

बढ़नी (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान टीम। ढेबरुआ चौराहे के पास मंगलवार की रात तकरीबन 11 बजे एक तेज रफ्तार कार दो सगे भाइयों को रौंदते हुए जेसीबी से जा टकराई। इस दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों भाई अपनी जेसीबी ठीक करा रहे थे।

इटवा थाना क्षेत्र स्थित भोपलापुर निवासी शिवशंकर सैनी की जेसीबी है। ढेबरुआ चौराहे के पास मंगलवार रात तकरीबन 11 बजे उनकी जेसीबी खराब हो गई थी। उनके दो पुत्र अवधेश सैनी (30) व धीरेश सैनी (26) जेसीबी ठीक करने लगे। धीरेश सैनी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी था। अवधेश और धीरेश दोनों जेसीबी ठीक करने में व्यस्त थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में पहुंची एक कार दोनों भाइयों को रौंदते हुए जेसीबी से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों भइयों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित हलौरा निवासी स्व.चंद्रिका प्रसाद चौबे का पुत्र पंकज चौबे (35) गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने दुर्घटना देखी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल पंकज को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जेसीबी व कार पुलिस के कब्जे में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें