Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Accident Claims Lives of Two Youths in Siddharthnagar

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़-बांसी मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों, मजनू और दिनेश, की मौत हो गई। दोनों युवक मोबाइल बनवाने के बाद लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 24 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़-बांसी मार्ग पर सूपा चौराहा के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के सूपाघाट गांव निवासी मजनू उर्फ अखिलेश (23) पुत्र सुरेंद्र व दिनेश (24)पुत्र सर्वजीत रविवार की शाम बाइक से जोगिया में मोबाइल बनवाने आए थे। मोबाइल बनवाने के बाद देर रात वापस घर जा रहे थे। अभी वह सूपा चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें