ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार किशोर घायल

भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव का मामला जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्षेत्

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 24 Nov 2024 02:41 AM
share Share

भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव में शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे खाद गिरा कर वापस आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसमें चार किशोर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी बेंवा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के भानपुररानी गांव के जमीरउल्लाह शनिवार की शाम गांव के चुल्हईडीह टोला निवासी असगर के ट्रैक्टर-ट्रॉली से गोबर का खाद लेकर खेत में गिराने गए थे। खाद गिरा कर वापस आते समय चार लड़के अजीजुल्लाह(14) पुत्र जमीरउल्लाह, मोहम्मद मुकीम (15)पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम, साहिल(10) पुत्र गरीबुल्लाह व बादल(13) पुत्र शिवप्रसाद ट्रॉली पर बैठे हुए थे। रास्ते में पुआल होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली फिसल कर खेत में पलट गई। इसमें ट्राली के नीचे चारों दब गए। ग्रामीण उन्हें निकाल कर सीएचसी बेंवा ले गए जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजीजुल्लाह व बादल की हालत गंभीर देख बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें