Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTractor Accident Claims Life of Woman in Siddharthnagar

महिला को पीछे से ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, मौत

Siddhart-nagar News - 21 एसआईडीडी 44: त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कानूनगो में भानमती के मौत के बाद रोते बिलखते परिजनगो गांव की घटना पैदल खेत की ओर जा रही, मौत का आ गया

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
महिला को पीछे से ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, मौत

सिद्धार्थनगर, हिटी। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कानूनगो गांव निवासी महिला को शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे पीछे से ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। महिला सुबह तरहर-उजैनियां मार्ग पर स्थित अपना खेत देखने जा रही थी। सूचना पर पंहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कानूनगो गांव निवासी शेषराम की पत्नी भानमती (62 वर्ष) शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे तरहर-उजैनियां मार्ग पर स्थित अपना खेत देखने जा रही थी।भानमती गांव के प्राथमिक विद्यालय के आगे नहर के पास पंहुंची ही थी कि पीछे से गांव निवासी राम सागर का 17 वर्षीय पुत्र बृजेश अपना स्वराज ट्रैक्टर से धान कूटने की मशीन लेकर उजैनियां की तरफ जा रहा था।अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और भानमती चोट खाकर बेहोश हो गई।सूचना पर पंहुंचे महिला के पति शेषराम लोगों के सहायता से बेवां ले गये जहां डाक्टरों ने बिना भर्ती किए बस्ती के लिए रेफर कर दिया।बस्ती जिला अस्पताल पंहुंचने से पहले ही भानमती ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।शव को घर ला कर पति ने त्रिलोकपुर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पंहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें