सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इटवा में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के चेयरमैन जगदम्बिका पाल पर कांच की बोतल फेंकी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की...
इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की बैठक में कमेटी के चेयरमैन सांसद जगदम्बिका पाल पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा टूटी कांच की बोतल फेंकने पर भाजपाइयों ने नाराजगी जताई है। भाजपाइयों ने गुरुवार को किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम निवास उपाध्याय के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। भाजपाइयों ने कहा कि जेपीसी की बैठक में टीएमसी सांसद का व्यवहार अत्यन्त ही निन्दनीय है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं है। टीएमसी सांसद का यह व्यवहार कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीएमसी सांसद को अविलम्ब बर्खास्त किया जाना चाहिए। साथ ही जेपीसी के चेयरमैन सांसद जगदम्बिका पाल की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। इस मौके पर मंगल यादव, अवधेश यादव, मदन, सदानन्द तिवारी, रामतेज शुक्ल, सुभाष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।