चोरी के सामान के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 01: मिश्रौलिया पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के हरैया गांव के कूड़ाघर के पास चोरी के सामान के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मिश्रौलिया पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के हरैया गांव के कूड़ाघर के पास चोरी के सामान के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से आठ बैटरी, एक तमंचा, एक कारतूस 315 बोर, तीन मोबाइल व 21 सौ रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर हरैया गांव के कूड़ाघर के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उनकी पहचान क्षेत्र के नागचौरी केवटहिया गांव निवासी बलिराम निषाद पुत्र रामचरित्र, अमित निषाद पुत्र तुलसीराम व शिवराज निषाद पुत्र विदेशी निषाद के रूप में हुई। उनके खिलाफ धारा 331(4), 305ए, 317(2) व 25 भारतीय तार अधिनियम व 3/25 आयुध अधि व धारा 331(4), 305ए, 317(2) व 25 भारतीय तार अधिनियम के तहत केस दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, एसआई राघवेंद्र प्रताप यादव, शिवदास गौतम, राजकुमार चौधरी,कांस्टेबल अनिल कुमार, सुकेश शाह, कुलभास्कर वर्मा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।